Followers

Sunday, 21 January 2018

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ



बसंत पंचमी को श्री पंचमी और सरस्वती पंचमी भी कहते है, यह ख़ास दिन ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है, आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ

पूरा दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए अच्छा माना जाता है, इस दिन पीले वस्त्र पहनना अच्छा माना जाता है,  
कब आती है बसंत पंचमी :- भारत वर्ष में पांच ऋतुएं आती है, पतझड़ के बाद बसंत आता है, चारों और हरियाली और सुनहरा माहौल रहता है, इन दिनों सरसों की फसल भी खेतों में लहलहाती है, बसंत पंचमी से पांच दिन पहले ही बसंत ऋतू का आगमन माना जाता है, इस दिन लोग अपनों में Basant Panchami ki Shubhkamnaye भेजते है


Vasant Panchami ki Shubhkamnaye and Badhai | वसंत पंचमी की शुभकामनाएं

वीणा लेकर हाथ मे,
सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें!

जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत;
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग।
बसंत पंचमी की बधाई!

साहस शील ह्रदय में भर दे;
जीवन त्याग तपोमर कर दे;
संयम सत्य स्नेह का वर दे;
हे वीणा वादिनी, ऐसा आशीर्वाद तू सबके सिर दे!
बसंत पंचमी की बधाई!

No comments:

Post a Comment

THANKS