Followers

Monday, 29 January 2018

LOVE QUOTES

EDS


 To the world you may be one person, but to one person you are the world.
दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो, लेकिन एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो.
  
 When love is not madness, it is not love.
जब तक प्यार में पागलपन ना हो तब तक वो प्यार नहीं है.



A kiss is a lovely trick designed by nature to stop speech when words become superfluous.
चुम्बन प्रकृति द्वारा, ज़रुरत से ज्यादा बात करने से रोकने के लिए बनाया गया बेहतरीन तरीका है.

 A very small degree of hope is sufficient to cause the birth of love.
एक छोटी सी आशा प्यार के जन्म के लिए पर्याप्त होती है.

 A woman knows the face of the man she loves as a sailor knows the open sea.
एक औरत जिस आदमी से प्यार करती है उसका चेहरा ऐसे जानती है जैसे एक नाविक खुले समुन्द्र को.


At the touch of love everyone becomes a poet.
प्यार होते ही सभी कवी बन जाते हैं.




Being deeply loved by someone gives you strength, while loving someone deeply gives you courage.
किसी के द्वारा अत्यधिक प्रेम मिलने से आपको शक्ति मिलती है, और किसी को अत्यधिक प्रेम करने से आपको साहस मिलता है.


I love you not only for what you are, but for what I am when I am with you.
मैं तुमसे इसलिए प्यार नहीं करता जो तुम हो, बल्कि तुम्हारे साथ होने पर जो मैं हो जाता हूँ, उसके लिए मैं तुमसे प्यार करता हूँ.




 When I tell you I love you, I am not saying it out of habit, I am reminding you that you are my life
जब मैं ये कहता हूँ कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ, तब मैं ये आदतन नहीं कहता, मैं तो तुम्हे याद दिलाता हूँ कि तुम ही मेरी ज़िन्दगी हो.




No comments:

Post a Comment

THANKS