Followers

Thursday, 24 January 2019

EDS ब्लॉग / ग्रुप_की_तरफ_से_गणतंत्र_दिवस_की हार्दिक_बधाई_एवं_शुभकामनाये !!

नमस्कार दोस्तों आप सभी को २६ जनवरी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए !!
इस शुभ दिन पर आप सभी को कुछ बोलना चाहता हु सबसे पहले तो आप सभी को धन्यवाद जो अपना टाइम निकल के इस ब्लॉग में पड़ रहे हो 
अब मै पढ़ाई की बात करता हु उन सभी विद्यार्थी को जो अभी स्कूल, कॉलेज में पढाई कर रहे है ..प्रिय विद्यार्थी 
आप सभी देश के भविष्य हो आप अपना पढ़ाई पूरी तन मन से धन से करो 
आप अपना टाइम फेसबुक व्हाट साप में कम दे और अपनी पढ़ाई में ज्यादा दे और ये गन्दी फिल्म देखना भी बंद करे क्योकि ये दुश्मन देश की चाल है, हमारी भविष्य को कमजोर बनाना चाहता है !


स्वामी विवेकानंद को तो आप सभी जानते हो उसके बात से विदेसी नागरिक कितने प्रभावित हुए ,ये सब ब्रम्हचर्य का प्रभाव है , और आप  गन्दी फिल्म देख के अपनी आदत ख़राब कर रहे हो या फिर नाली में बहा रहे हो| ये सही बात नहीं है ....

No comments:

Post a Comment

THANKS